#🙏🏻हनुमान जी के भजन
🕉️ “ॐ हनुमते नमः”
जिस दिल में विश्वास की लौ जलती है,
उसके आगे सबसे बड़े तूफ़ान भी अपना रास्ता बदल देते हैं।
बजरंगबली का नाम लो…
और खुद को उस शक्ति से जोड़ दो
जो असंभव को भी संभव करने का दम रखती है। 🔥💪
हर बार गिरकर उठना ही असली वीरता है,
क्योंकि हनुमानजी का आशीर्वाद
उसी पर बरसता है
जो बाधाओं से डरकर नहीं—
उन्हें चीरकर आगे बढ़ता है। 🚩✨
🚩 जय बजरंगबली! 🙏
🔔🐒जय श्री राम🐒🔔
🕯️🪔शुभ संध्या🪔🕯️

