कुछ प्रेमी प्रेम में इतने
परिपक्व हो चुके होते है
कि.....
वो पूरे पिता हो चुके होते है।
उन्हें ख्याल होता है प्रेमिका की हिचकी !
देर रात तक की सिसकी का
वो दूर होते हुए भी कई बार अपनी कल्पनाओं में!
कंधा दे चुके होते है ...
वो प्रेमी की तरह ही नहीं, एक पिता की तरह
विदा करते है! अपनी प्रेमिका को
और अंतिम सांस तक उसकी खुशियों के
लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है!
सचमुच प्रेमी प्रेम में पिता हो चुके होते है।
बन चुके होते है प्रेम में बुद्ध !
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस