ShareChat
click to see wallet page
search
#⛳सशस्त्र सेना झंडा दिवस🫡 जनपद बिजनौर में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस बड़े सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को मनाया जाने वाला यह दिवस उन वीर सैनिकों और शहीदों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं तथा जो आज भी सीमाओं पर डटे हुए हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि सैनिक किसी भी देश भक्ति की सबसे बडी पूंजी होती है, वे राष्ट्र के प्रहरी है, जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार, आराम और निजी जीवन का त्याग कर देते है। देश इन वीरों और शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का मुख्य उददे्श्य युद्ध में घायल सैनिकों, वीर नारियों और शहीद परिवारों के पुनर्वास सहायता और कल्याण के लिए योगदान एकत्रित करना है। जिलाधिकारी श्रीमती कौर आज सशस्त्र सेवा झंडा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। जनपद बिजनौर में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस बडे सम्मान और देश भक्ति की भावना के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा पूर्व सैनिकों ने ई०एस०एम०, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और एस०डी०एम० बिजनौर से भी भेंट की। उन्होंने अधिकारियों को झण्डे पिन कराए और सभी अधिकारियों ने इस पुण्य कार्य के लिए स्वैच्छिक दान देकर सैनिक कल्याण के प्रति अपना सहयोग प्रदर्शित किया। इसके साथ चांदपुर और नजीबाबाद में भी एन०सी०सी० कैडिटों ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर नागरिकों से दान एकत्रित किया और आर्मड फोर्सेस फ्लेग डे फण्ड के झण्डे वितरित किये। कैडिटों ने पूरे उत्साह, उर्जा और देश भक्ति के साथ इस अभियान में भाग लिया, जिसने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया। जिले के नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की और स्वैच्छिक दान देकर राष्ट्र के वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता वयक्त की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कप्तान एक गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी पूर्व सैनिक एवं कैडेट्स मौजूद थे। जय हिंद जय भारत 🇮🇳
⛳सशस्त्र सेना झंडा दिवस🫡 - 3 7 7#15 FOEE भारतीय सशस्त्र सैना झंडा दिवस मातृभूमि की सुरक्षा में पर सदैव समर्पित रहने वाले बहादुर सैनिकों को नमन। Ajay Sharma ajay sharmaz a89ajaysharma @alaycha12303414 3 7 7#15 FOEE भारतीय सशस्त्र सैना झंडा दिवस मातृभूमि की सुरक्षा में पर सदैव समर्पित रहने वाले बहादुर सैनिकों को नमन। Ajay Sharma ajay sharmaz a89ajaysharma @alaycha12303414 - ShareChat