#😍सारा तेंदुलकर का देसी लुक वायरल #🆕 ताजा अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #👩🦰बारातियों का लुक👳♂️ #👩🦰बारातियों का लुक👳♂️ #💑वेडिंग वीडियो
सारा तेंदुलकर पिछले दिनों गोवा में अपनी दोस्तों के साथ एक शादी में नजर आईं. इसकी कुछ प्यारी सी तस्वीरें भी सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. मीडिया खबरों के अनुसार, ये सारा की किसी सहेली की शादी थी. पूर्व इंडियन क्रेकिटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की लाडली की इन खूबसूरत तस्वीरों को देख फैंस भर-भर कर कमेंट्स कर रहे हैं. यदि आपके घर या किसी दोस्त की शादी होने वाली है तो आप सारा का ये लुक क्रिएट कर सकती हैं. साथ ही देखें सारा की कुछ अन्य तस्वीरें जो वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट आइडियाज हो सकते हैं.

