ShareChat
click to see wallet page
search
🌹 गुलाब का फूल 🌹 गुलाब का फूल है प्रेम की निशानी, खुशबू से भर दे दिल की कहानी। लाल रंग में छिपा है अनुराग, जैसे हो जीवन का मधुर सरस जाग। काँटों के बीच भी मुस्कुराता है, प्यार का संदेश सदा सुनाता है। नाज़ुक पंखुड़ियाँ कहती हैं यही, सच्चा प्रेम अमर रहता है सभी। हर बग़िया का राजा कहलाता, देखने वाला दिल से इतराता। जब सुबह की ओस इसे छू जाती, तो और भी प्यारी छवि बन जाती। कभी तोहफ़ा बनकर दिल तक पहुँचता, कभी विरह में चुपचाप रो पड़ता। कभी लालिमा में है प्रेम की गहराई, कभी सफ़ेद रंग में मासूम सच्चाई। पीला गुलाब दोस्ती का दूत बने, गुलाबी गुलाब स्नेह का रूप गढ़े। हर रंग में है छिपा कोई अहसास, गुलाब से बढ़कर न कोई उपहार ख़ास। तोहफ़ा हो, दुआ हो या हो इज़हार, गुलाब ही कहता है दिल का हर विचार। --- -Dharmendra https://www.matrubharti.com/111994222 ##poem #poems #मेरी कविता #poem #😵टाइम पास