ShareChat
click to see wallet page
search
#दर्दनाक #हत्या
दर्दनाक - थप्पड़ के बदले कुल्हाड़ी से काटा सिर थैले में भरकर गाडा नवभारत ब्यूरो। कोंडागांव। जिले में एक सनकी युवक ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक को जंगल ले जाकर कुल्हाड़ी से १७ बार वार कर सिर धड से अलग कर दिया। मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने कटे को एक हुए सिर थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था। 5 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 6 दिसम्बर को चनाभर्री जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसका सिर धड़ से गायब था। शव के कपड़ के आधार पर मृतक की बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पहचान पांडेय के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लच्छिन्दर का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम एवं रामु नेताम के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद से मृतक दिखाई नहीं दे रहा है। संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम को तलब कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि २८ नवंबर को बाड़ागांव सोसायटी में लच्छिंदर से झगड़ा  हुआ था। इसी रंजिश में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने श्यामलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। थप्पड़ के बदले कुल्हाड़ी से काटा सिर थैले में भरकर गाडा नवभारत ब्यूरो। कोंडागांव। जिले में एक सनकी युवक ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक को जंगल ले जाकर कुल्हाड़ी से १७ बार वार कर सिर धड से अलग कर दिया। मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने कटे को एक हुए सिर थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था। 5 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 6 दिसम्बर को चनाभर्री जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसका सिर धड़ से गायब था। शव के कपड़ के आधार पर मृतक की बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पहचान पांडेय के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लच्छिन्दर का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम एवं रामु नेताम के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद से मृतक दिखाई नहीं दे रहा है। संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम को तलब कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि २८ नवंबर को बाड़ागांव सोसायटी में लच्छिंदर से झगड़ा  हुआ था। इसी रंजिश में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने श्यामलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। - ShareChat