ShareChat
click to see wallet page
search
#🪔शरद पूर्णिमा🌕 #🙏गुरु महिमा😇 #गुरु हीरेश शास्त्री जी 🌕 शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं 🌕 आज की रजनी चाँदनी से भरी है — माँ लक्ष्मी का यह पावन दिवस, समृद्धि और सौभाग्य लाने वाला है। चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है। चंद्रमा धरती के नजदीक होता है, अपने घर के *नॉर्थ वेस्ट कोण* में चंद्रमा का फोटो या फिर चांदी का चंद्रमा लगाए कहा जाता है कि इस रात्रि में चंद्रकिरणों में अमृत बरसता है , खीर बनाकर छत पर रखे। 1, लंबे समय से बीमार व्यक्ति के लिए एक पात्र में जल भरकर उसमें तुलसी पत्र डालकर रात में छत पर रखें और सुबह इसको ग्रहणकरें। 2 , विद्यार्थी चांद की रोशनी में सुई में धागा डालें जिससे दिमाग तेज , और आंखों की रोशनी बढ़ती है।🌸 ✨ आज रात खीर बनाकर खुले आकाश तले रखिए, मान्यता है कि इस खीर में अमृत तत्व समाहित हो जाता है 🍶🌕 🙏 माँ लक्ष्मी और चंद्रदेव की कृपा से आपका जीवन उज्जवल, सुख-समृद्धि और शांति से भरा रहे। 🌼 शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌼 #SharadPurnima #LakshmiKripa #ChandniRaat#puja #jaap#AstroVibes #aanusthan #अस्तित्व_ज्योतिष_परामर्श_केंद्र 9752821222