ShareChat
click to see wallet page
search
जमीन पर निर्माण कर रहे व्यापारी के साथ दिनदहाड़े गुंडई कर रुकवाया निर्माण नगर पालिका परिषद भरवारी के असवा में जमीन निर्माण कर रहे व्यापारी के साथ दिनदहाड़े गुंडई की गई है बिना अधिकार के 30 -40 लोग मौके में पहुंचे और काम रुकवा दिया है बताया जाता है कि कपिल केसरवानी द्वारा बाबा बर्फानी फीलिंग स्टेशन का निर्माण स्थित मौजा मोहम्मदपुर अंसवा परगना व तहसील चायल की भूमिधरी भूमि पर करता जा रहा है जिसे कपिल केशरवानी ने बृजेश कुमार व रीता केशरवानी से 30 वर्ष के लिए रजिस्टर्ड किराए पट्टेदारी पर लिया है जो धारा 80 (2) उपजिलाधिकारी चायल द्वारा घोषित किया जा चुका है। उक्त भूमि पर रविवार को कपिल केशरवानी निर्माण करा रहे थे तभी निर्माणाधीन जमीन पर मनोज उर्फ मंटू पांडे 30-40 गुर्गों को लेकर गुंडई करते हुए निर्माण कार्य को गुंडई से रुकवा दिया जबकि मनोज पाण्डे उर्फ मन्टू पांडे का उस जमीन से कोई वास्ता सरोकार नहीं है और न ही राजस्व अभिलेखों में ही उक्त मनोज पांडे का कोई नाम अंकित है। बावजूद इसके मंटू पांडे उक्त व्यापारी कपिल केशरवानी के निर्माण कार्य में अपने तीस चालीस गुर्गों के साथ मौके पर पहुंच निर्माण कार्य में अवैध तरीके से हस्तक्षेप करते हुए गुंडा टैक्स की वसूली कर रहा है। उक्त कपिल केशरवानी द्वारा टैक्स देने से इनकार करने पर कपिल कशरवानी को धमकी दे रहा है कि यदि बिना टैक्स दिए निर्माण कार्य प्रारंभ किए तो खून खराबा की स्थिति उत्पन्न होगी और इसमें आपको अपनी जान भी गंवानी पड़ जाएगी।उक्त कपिल केशरवानी नगर के संभ्रांत व्यापारी है किसी प्रकार का विवाद न करते हुए तत्काल थानाध्यक्ष कोखराज को जरिए मोबाइल सूचित किया। सूचना पर चौकी इंचार्ज भरवारी मयफोर्स मौके पर आए तो उक्त मनोज पांडे के गुर्गे मौके से चले गए। किंतु मनोज पांडे उसी तरह मौके पर गुंडई के बल पर खड़ा रहा कपिल केशरवानी चौकी इंचार्ज के सामने पूछे कि मनोज आपका इस भूमि में क्या है। तो उक्त मनोज पांडे कोई जवाब नहीं दे पाए बावजूद इसके व्यापारी कपिल केशरवानी का काम रुकवा दिया गया है सरासर दिनदहाड़े व्यापारी से रंगदारी मांगी जा रही है व्यापारी कपिल केशरवानी प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा कर रहा है और रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई चाहता है। कपिल केशरवानी मौके पर सीसी फुटेज कैमरा लगवा रखा है जिसमें उक्त मनोज पांडे द्वारा मौके पर अपने गुर्गों के साथ आकर काम रुकवाने का प्रकरण कैमरे में बतौर वीडियो रिकॉर्डिंग कैद हैं।दिनदहाड़े गुंडई करने वाला मंटू आखिर किसके संरक्षण में प्रशासन को चुनौती दे रहा है कपिल केसरवानी से मनोज कुमार पांडे उर्फ मंटू द्वारा गुंडा टैक्स के रूप में 20 लाख रुपए की डिमांड शुरू हो गई है कपिल केशरवानी ने मामले की सूचना कोखराज थानेदार को दी उन्होंने मामले को पुलिस चौकी भरवारी को स्थानांतरित कर दिया गुंडई करने वालो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिससे रंगदारी मांगने वाले मनोज पांडे उपरोक्त व उसके गुर्गों के हौसले बुलंद हैं। उक्त मनोज पांडे व उसके गुर्गे कपिल केसरवानी के बाबा टीवीएस शोरूम के सामने हुजूम बनाकर दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं जिसकी सूचना बाबा टीवीएस के मालिक अमित केसरवानी द्वारा चौकी भरवारी को जरिए मोबाइल सूचित किया गया है। ##कौशांबी की खबरें
#कौशांबी की खबरें - ShareChat