जब मन अशांत हो जाए,
तो दुनिया को दोष मत दो
स्वयं से सवाल करो...
क्योंकि जवाब बाहर नहीं,
तुम्हारे भीतर ही छिपा है।
क्योंकि शांति तब मिलती है,
जब तुम अपने अंदर की
आवाज़ को सुनते हो...
संसार की हलचल से दूर,
तुम्हारा मन ही तुम्हारा मंदिर है।
#candiddaily #💞Heart touching शायरी✍️ #🥰Express Emotion #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #👍 सफलता के मंत्र ✔️


