पूज्य गुरुदेव कहते हैं —
ॐ•परम तत्व को जाने बिना हमारी आध्यात्मिक उन्नति संभव नहीं है। इसलिए उस परम सत्ता को हर पल अनुभव करें और ये भाव बनाए रखें कि सारे संसार में वह रचे-बसे हैं। यह ज्ञान मात्र शब्दों का न हो, बल्कि यह ध्यान हमारे हर कर्म में, इन्द्रियों में, मन और बुद्धि आदि सभी में रहना चाहिए । प्रभु यत्र -तत्र - सर्वत्र हैं, उनके बिना यहाँ कुछ भी घटित नहीं होता।
जब हम इस अवस्था को पा लेते हैं, तब शरीर को त्यागने यानी मृत्यु के बाद पुनः जन्म नहीं लेते, सर्वोत्तम स्थिति, सर्वोच्च पद परम पद प्राप्त कर लेते हैं, प्रभु के पास पहुँच जाते हैं ।
🦚🦚जय गुरुदेव🦚🦚
🦚🦚जय जय राधारमण हरिबोल🦚🦚
🦚🦚मेरो द्वारिकाधीष गोविन्दंमाधव🦚🦚
🦚🦚राधिका राधामाधव🦚🦚
🦚🦚श्रीराधावल्लभ हरिशरणम्🦚🦚
🦚🦚श्रीहरिवंश🦚🦚
🦚🦚हरिहर🦚🦚
#GOVIND GOPAL🚩🕉️🦚🦚🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲 #💐मेरे द्वारिका धीष 🙏🏻गोविन्द माधव💐💐🚩🕉️🦚🦚🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺 #🚩गोपाल मेरो है गोविन्द मेरा हैश्री बाँके बिहारी नन्द लाल मेरो है 🚩🕉️🦚🦚🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻🍂🌻 #गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलों राधा रमन हरि गोपनीय बोलों🚩🕉️🦚🦚🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼🌷🌼 #🕉️📿श्री हरिहर स्वरुप।📿🚩🕉️🦚🦚🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🥀☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️🌺☘️
00:53

