#⚔️रानी लक्ष्मी बाई की जयंती 🐎
साहस, स्वाभिमान और अदम्य पराक्रम की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
मातृभूमि की रक्षा हेतु उनके अद्वितीय शौर्य और अटल संकल्प ने भारतीय नारी शक्ति की गरिमा को एक अमर स्वरूप प्रदान किया। उनकी जीवनगाथा हर भारतीय हृदय में राष्ट्र स्वाभिमान की ज्योति को और अधिक प्रखर बनाती है। रानी लक्ष्मीबाई जी का नेतृत्व, दूरदृष्टि और अटूट राष्ट्रभक्ति ने स्वतंत्रता संग्राम में नई चेतना का संचार किया और आने वाली पीढ़ियों को स्वाधीनता एवं राष्ट्ररक्षा के पथ पर दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
#RaniLakshmiBai #LakshmiBaiJayanti #JhansiKiRani

