नवरात्रि के दूसरे दिन आज 23 सितंबर को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. ये मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप और तप व साधना की देवी हैं. आज पूजा के दौरान इस कथा का पाठ जरूर करें. मां बह्मचारिणी को तपस्या और साधना की देवी कहा जाता है. इनकी पूजा करने से कुंडली में मंगल दोष भी दूर होता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. लेकिन पूजा के दौरान इस कथा का पाठ जरूर करें. यहां पढ़ें मां ब्रह्मचारिणी की कथा.❤️✨
#🙏देवी ब्रम्हचारिणी🪔 #📖नवरात्रि की पौराणिक कथाएं 📿 #🙏शुभ नवरात्रि💐 #🙏जय माता दी📿 #🙏नवरात्रि Status🙏