मैं मिला मगर मेरा मिजाज़ नहीं मिला
मैं कभी किसी को उदास नहीं मिला
सब ने बारी बारी से बात की मुझसे
किसी को मेरी बातों में लिहाज़ नहीं मिला
बहुत ढूंढने पर बीमारी तो पकड़ में आई लेकिन
किसी को बीमारी का इलाज नहीं मिला
मुझे ये दरिया तैरकर पार करना था
मुझे सबकी तरह जहाज़ नहीं मिला
कहते हैं मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलती है
मगर मुझे कही ऐसा रिवाज़ नहीं मिला #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 #💔दर्द भरी कहानियां #😒दर्द भरी शायरी🌸 #✍️ साहित्य एवं शायरी #📚कविता-कहानी संग्रह