शॉकिंग घटना! टिकमगढ़, एमपी में दलित युवक को इंस्टाग्राम पर नाम के आगे 'राजा' लगाने के लिए बेरहमी से पीट दिया गया, टांग टूट गई। 😡 जातिगत श्रेष्ठता इतनी कमजोर कि सम्मान का एक शब्द भी विद्रोह नजर आता है। भारत में 20 करोड़ दलित सदियों से भेदभाव की चपेट में हैं, जहां ऊंची जातियां अपना वर्चस्व बनाए रखने को कुछ भी करने को तैयार। 💔 "जाति मन की बीमारी है, जो समाज को जकड़ लेती है।" - डॉ. बी.आर. अम्बेडकर। क्या हम चुप रहेंगे इस अत्याचार पर? उठो, बोलो, बदलाव लाओ! ✊🔥 #DalitAtrocity #CasteSupremacy #JusticeForRaja #EndCasteism #TikamgarhMP #viral #जय भीम #बुद्ध #अम्बेडकर #सजा देना


