ShareChat
click to see wallet page
search
#📢31 अक्टूबर के अपडेट 📰 🚨 Breaking News 🚨 : तूफान मेलिसा ने कैरेबियन में मचा दी भयावह तबाही! 🌪️🔥 अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) के अनुसार, यह सुपरस्टॉर्म अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक बन चुका है। मंगलवार शाम तक इसकी रफ़्तार 145 मील प्रति घंटे (230 किमी/घंटा) और झोंके 185 मील प्रति घंटे (295 किमी/घंटा) तक पहुँच गए! ⚡🌊 समुद्र में 13 फीट ऊंची लहरों की चेतावनी जारी की गई है। कई अस्पतालों को भारी नुकसान हुआ है — बिजली गुल होने से दर्जनों मरीजों को निकाला गया। 💡🏥 किंग्स्टन प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बाढ़ के कारण मगरमच्छ बाहर निकल सकते हैं, इसलिए लोग जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। 🐊⚠️ क्यूबा और जमैका सरकारें राहत कार्यों में जुटी हैं। अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है — जिनमें 3 जमैका, 3 हैती और 1 डोमिनिकन गणराज्य का नागरिक शामिल है। 🇨🇺🇯🇲 क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल ने इसे “देश के इतिहास का सबसे खतरनाक तूफान” बताया है। अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 🙏
📢31 अक्टूबर के अपडेट 📰 - ShareChat
00:17