#धरती_पर_अवतार
♦️ इंग्लैंड के ज्योतिषी कीरो ने अपनी भविष्यवाणी में लिखा है कि 1950 के बाद एक महान संत ही विश्व में एक नई सभ्यता लायेगा जो पूरे विश्व में फैलेगी। भारत का वह व्यक्ति पूरे विश्व में ज्ञानक्रांति लाएगा। वह महान संत रामपाल जी महाराज जी ही हैं। जिनके अवतरण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में 6-8 सितंबर को अपने नजदीकी सतलोक आश्रम में अवश्य पधारें।
01:32

