Sanskriti Jain IAS: कौन हैं शाही फेयरवेल पाने वाली IAS अधिकारी, सहकर्मियों ने पालकी में बैठा कर बेटी की तरह किया विदा
Sanskriti Jain IAS farewell party: हाल ही में, मध्य प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी की विदाई चर्चा का विषय बन गई। सहकर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने सिवनी जिले की कलेक्टर संस्कृति जैन को पालकी में बैठाकर विदाई दी। यह अनोखी विदाई इतनी भावुक और सम्मानजनक थी कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर viewers ऐसी भावभीनी विदाई देख अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. - sanskriti ias farewell party