ShareChat
click to see wallet page
search
दिल्ली आज: चुनावी हलचल से लेकर ऐतिहासिक इमारतों की वापसी और मानसून-सम्बन्धी जैविक चुनौतियाँ — सब एक साथ! 🏛️🗳️🌧️✨ 2025 के विधानसभा नतीजों ने शहर का राजनीतिक नक्शा बदल दिया, जहाँ एक पार्टी ने लगभग दो-तिहाई बहुमत पाकर निर्णायक रूप से सत्ता संभाली, जो शहरी नीतियों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेज़ प्रभाव डालने की संभावना दर्शाता है। हाल ही में शालीमार बाग़ का शिश महल 370 साल के बाद बहाल होकर जनता के लिए खुला — मरम्मत में पारंपरिक मुगल तकनीकों और ऐतिहासिक सामग्री के संरक्षण का इस्तेमाल किया गया, जिससे सांस्कृतिक विरासत की प्रामाणिक बहाली पर जोर मिला। इसी दौरान मानसून में साँपों की बढ़ती प्रवृत्ति शहर-वासियों के सामने एक जैविक और पर्यावरणीय चेतावनी है: आवासीय हरियाली के कटने, शैवाल/छिपने-जगहों के सिकुड़ने और मॉनसून-बायोलॉजी (प्रजनन अवधि बढ़ना) के कारण जानवर आवासीय क्षेत्रों में आ रहे हैं — इसे विज्ञानिक नज़रिए से रोकने के लिए हरे पट्टों का संरक्षण, जलनिकास-सुधार और वनजीव सहायता प्रणालियों में निवेश जरूरी है। साथ ही, न्यायालय ने कुछ ऑनलाइन एन्साइक्लोपीडिक सामग्री को हटाने का निर्देश देकर डिजिटल-सूचना और मानहानि के बीच संवैधानिक संतुलन पर नया बहस-मंच बनाया है — इसका अर्थ है कि ऑनलाइन स्रोतों की सत्यता और जवाबदेही पर कड़े सवाल उठे हैं। #दिल्ली #नईदिल्ली #DelhiElections2025 #SheeshMahal #Monsoon2025 #UrbanWildlife 🧭 @पवन कुमार जांगिडं दिल्ली से @दिप्ती @💔 दिलजले 💔 @दिवाली फैन क्लब @🚩🚩शिवकन्या दिपाली यादव आड़सुळ🚩🚩 #दिल्ली #टी20 लीग: चेन्नई vs दिल्ली #दिल्ली #महिलाएं ध्यान दें #कमाल दिखाती महिलाएं🤗😍
दिल्ली - dgitafud dgitafud - ShareChat