प्रेम का अर्थ -
तुमने एक कमरे में दो दीपक जलाए।
दोनों दीये तो अलग-अलग ही होंगे।
लेकिन दोनों दीयों का प्रकाश आपस में मिल जाएगा। प्रकाश में कोई अंतर नहीं दिखेगा।
दीये एक-दूसरे से नहीं मिल सकते। अर्थात् एक-दूसरे में समाहित (एकाकार) नहीं हो सकते। तुम उन्हें चाहे जितना ही खटखटाओ।
उन्हें एक-दूसरे के साथ चाहे जितना मिलाओ-जुलाओ।
दीये नहीं मिल सकते, वह एकाकार नहीं हो सकते।
मिलन केवल प्रकाश से प्रकाश का होता है। अर्थात् मिलन केवल आत्मा का आत्मा से होता है। बाकी सारा बाह्य आकार (शरीर) गौड़ हो जाता है।
भाई-बहन का प्रेम भी कुछ ऐसा ही है। वह होता तो है, पर दिखता नहीं, उसमें दिखावा नहीं होता, बल्कि उसमें कर्तव्य भाव समाहित होता है।
शुभ रक्षाबंधन 💚❤️
❣️प्रेम..
🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼
#हैप्पी रक्षा बंधन 2024 (Happy Raksha Bandhan 2024) #हैप्पी रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 #हैप्पी रक्षा बंधन 🥰 ##👫भाई-बहन का प्यार♥ #🎵रक्षा बंधन स्पेशल गाने🎵 #💐रक्षा बंधन की शुभकामनाएं👫 #❤️मेरी छोटी बहना ❤️ #🧑🏼🤝🧑🏻भाई-बहन का प्यार ❤️ @जाकी रही भावना जैसी प्रभु मुरति देखी तिनतैसी 🙏🚩 @सोनल......!!❤


