ShareChat
click to see wallet page
search
*कारीगर शो,तृतीय संस्करण का उदधाटन सेन्को गोल्ड़ के शूभांकर सेन ने किया,आकाश राज पुरोहित उपस्थित*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई ज्वैलरी व ज्वैलरी डिजाइनों के शौकीन के लिए तल मुंबई के में आयोजित *"द कारागिर शो"*कारीगर स्वर्ण प्रदर्शनी* का उदधाटन कोलकाता की मशहूर ज्वैलरी कंपनी "*सेन्को गोल्ड़ एंड डायमंड कंपनी*" के सीईओ शूभांकरबाबु सेन ने किया । इस अवसर पर जावेरी बाजार के व्यापारियों के साथ स्थानीय नगरसेवक आकाशराज पुरोहित,आयोजक कालीदास सिन्हा रोय,मोदकबाबु, गुप्ता बुक सेंटर के हौंसला प्रसाद गुप्ता व "*बंगाली स्वर्ण शिल्पी कल्याण संघ*" संस्था के दूसरे पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे थे। यहां कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्तम स्वर्ण आभूषणों के शानदार संग्रह का प्रदर्शन किया गया है। एक ही छत के नीचे,एक ही प्लेटफार्म पर हैंडमेड ज्वैलरी की अदभूत शैली और शिल्प कौशल की खोज करने के इस सुनहरा अवसर "*कारीगर गोल्ड प्रदर्शनी*" 31 जुलाई से 5 अगस्त तक हालाई लोहाना वाडी,सीपी टैंक,ठाकुर द्रार रोड,टैक्सी स्टैंड के पास यह आयोजन की गई है। आज इस शो का पहला दिन हैं। यहाँ कला और सोने पर उनकी कलाकारी देखने को मिलेगी। इस शो को पहले ही दिन अच्छी भीड देखी गई। इस शो को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। इस शो को "*वर्ल्ड गोल्ड़ काउंसिल*" का सहयोग मिला है। इस शो में अब की बार कारीगरों के साथ कुछ ज्वैलर्सो का भी साथ मिलने से उन ज्वैलर्सो के भी स्टोल्स यहां पर हैं। उनमें से कुछ व्यापारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज पहले ही दिन हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आज पहला दिन है। आगे भी ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा ऐसी हमें उम्मीद है। ◆Short by√• Gold Dust• #mcp #youngfoxnews #Updates today#MCP #mcp#Metro City Post
mcp - {Geld Dusd {Geld Dusd - ShareChat