मधुमक्खियों ने रोकी इंडिगो की सूरत-जयपुर फ्लाइटगुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम को चार
बजकर बीस मिनट पर इंडिगो की एक फ्लाइट 6ई-7267 जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन तभी फ्लाइट पर मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने ही वाली थी लेकिन मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज गेट पर बैठ गईं. इससे लगेज की लोडिंग में देरी गई. ऐसे में फ्लाइट समय से एक घंटा देरी से टेकऑफ कर सकी लेकिन इसी बीच मधुमक्खियों को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.#✈️इंडिगो फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला 🐝 #🗞️8 जुलाई के अपडेट 🔴 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो

