#🗞️12 जुलाई के अपडेट 🔴 #⛈️मानसून ने मचाई भीषण तबाही😱 #⛈मौसम अपडेट📰 dainikbhaskar_ उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार
को भारी बारिश हो रही है। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया है। लखनऊ की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। मध्य प्रदेश में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

