#AnnpurnaMuhimBy_SantRampalJi #shiva #sawan
संजय, मंगोलपुरी (दिल्ली) से बीमार होने के कारण कुछ नहीं कर पाते l उनके परिवार की स्थिति बहुत ख़राब थी। लेकिन जिस दिन उन्हें संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम की जानकारी लगी उसी दिन उनके कॉल करने के कुछ समय बाद ही उन तक खाद्य सामग्री के साथ-साथ उनके खाली पड़े गैस सिलेंडर को भरवा दिया गया तथा उनकी बीमारी के इलाज का खर्चा भी वहन करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया। संजय जी का कहना है कि संत रामपाल जी उनके लिए परमात्मा हैं।


