गाँजा-चरस जैसी नशीली चीज़ें अपनी बस्ती से हड़पार कीजिए! 🚫
— गडकरी जी ने कहा कि यदि कोई नशे का धंधा करता है, तो पुलिस को उसे ज़ोरदार कार्रवाई के साथ थाने तक ले जाना चाहिए। इसके पीछे उनका मकसद नशे की लत से इस शहर को बचाना है और 'Drugs Free Nagpur' जैसे अभियानों की समर्थन करना है।
👉 यह बयान उन प्रमुख कदमों की दिशा में है, जो नागपुर पुलिस Operation Thunder के तहत ड्रग्स के खिलाफ उठा रही है — इस अभियान में अब तक ₹8.6 करोड़ से अधिक की मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई हैं और 730 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#nitin gadkari #🥰मोटिवेशन वीडियो #राजकारण #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🔴 क्राइम अपडेट

