🇮🇳 कारगिल विजय दिवस वीरों को नमन, शहीदों को सलाम 26 जुलाई 🪖
शौर्य, बलिदान और वीरता को सलाम!
"न पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं!"
आज का दिन उन वीरों की विजय का प्रतीक है,
जिन्होंने 1999 में कारगिल की चोटियों पर भारत का तिरंगा लहराया
और देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 🙏 आइए झुककर नमन करें
उन शहीद जवानों को जिनकी वजह से हम आज सुरक्षित सांस ले पा रहे हैं।
#kargil #INDIANARMY ##kargilvijaydiwas #vijaydiwas #kargilwar #शहीदों_को_नमन #jaihind
00:00

