ShareChat
click to see wallet page
search
*बिहार* के एक छोटे से गाँव *धनेटा* में एक आदमी रहता था – नाम था *रामबिलास*। उम्र लगभग 45 साल, पेशा – बढ़ई। बहुत ही सच्चा, ईमानदार, और दूसरों की मदद करने वाला। गाँव में सब उसे *"रामबिलास भाई"* कहते थे। रामबिलास का एक उसूल था – *"सच बोलो चाहे जो हो जाए"*। एक दिन गाँव का ही एक लड़का, शंभू, रामबिलास से 5000 रुपये उधार माँगने आया। कहा – *"भाई, बहन की शादी है। अगले महीने लौटा दूँगा।"* रामबिलास ने आँख बंद करके पैसे दे दिए। तीन महीने बीते... फिर छह महीने... और अब *शंभू रामबिलास को देखकर रास्ता बदल देता था।* लोग कहते: "इतना भी कौन भरोसा करता है आजकल?" रामबिलास मुस्कुरा देता: *"अपनों पर विश्वास तो करना ही पड़ता है..."* रामबिलास को सरकार की तरफ से एक योजना मिली – *"प्रधानमंत्री आवास योजना"*। कागज तैयार करवाए, पंचायत में जमा किए। पंचायत सचिव बोला: *“थोड़ा तेल लगाना पड़ेगा*...” मतलब *5000 की घूस।* रामबिलास बोला: *"मैंने कभी झूठ नहीं बोला, घूस नहीं दूँगा।"* नतीजा – *उसका नाम लिस्ट से हटा दिया गया।* वही योजना गाँव के अमीर प्रधान के रिश्तेदार को मिल गई, जिसके पास पहले से पक्का मकान था। गाँव में एक पंचायत चुनाव हुआ। कुछ लोग रामबिलास को पंचायत सदस्य बनाना चाहते थे। उन्होंने रामबिलास से वादा किया – *"आप जैसे ईमानदार आदमी को लाना है। हम सब साथ हैं।"* रामबिलास ने चुनाव लड़ा। पर चुनाव के आखिरी दिन, जिन लोगों ने सबसे ज्यादा समर्थन किया था, *उन्होंने पैसे लेकर किसी और को वोट दे दिया।* रामबिलास हार गया। उसने कहा: *“सच के रास्ते पर चलना आसान नहीं, लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं।”* कुछ साल बाद, एक NGO गाँव में आई, जो *ईमानदार और सामाजिक लोगों को चुनकर उन्हें ‘ग्राम विकास अधिकारी’* बनाने का काम कर रही थी। जब इंटरव्यू हुआ, तो गाँववालों ने रामबिलास के बारे में खुलकर बताया – *"हमने इस इंसान को बहुत बार नजरअंदाज किया, लेकिन इसने कभी झूठ नहीं बोला।"* NGO ने रामबिलास को चुन लिया। अब वह गाँव में *सफाई, शिक्षा, पानी और बिजली जैसे कार्यों को खुद देखता था, बिना किसी भ्रष्टाचार के।* लोग अब कहते थे: *"जिसे हमने नजरअंदाज किया, वही आज गाँव का असली नेता है..."* *🌿 सीख (Moral):* दुनिया में सच बोलने वाला अकेला हो सकता है, पर हारता नहीं। झूठ और पैसा थोड़ी देर के लिए जीत सकते हैं, पर *सच की जीत हमेशा देर से होती है, मगर पक्की होती है।* सबसे बड़ा कड़वा सच यही है कि *आज के समाज में सच्चे लोग अक्सर ठगे* जाते हैं, लेकिन उन्हीं की याद सबसे लंबे समय तक रहती है। *अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो 1 👍♥️🙏Like जरूर दें।* #Sunday Story
Sunday Story - @० க0@சைகுபை @० க0@சைகுபை - ShareChat