ShareChat
click to see wallet page
search
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #💑शादियों के मजेदार मीम्स😂 #👩नारी शक्ति💪 #💃 गर्ल्स डांस Good evening friends दोस्तों जरूरी नहीं की हर रिश्ते का कोई नाम ही हो कुछ बेनाम रिश्ते भी आपके जीवन को दिशा दे जाते हैं निःस्वार्थ प्रेम, बिना किसी नाम के रिश्ता, और किसी का चुपचाप तुम्हारा ख्याल रखना — ये एक बहुत ही गहरा, दिल को छूने वाला विषय है। इसी भावना पर आधारित ये आज का टॉपिक अच्छा लगेगा तो कमेन्ट करियेगा "बिना नाम का रिश्ता" सोचो ज़रा... कोई है जो तुमसे जुड़ा है, मगर बिना किसी पहचान के। ना वो तुम्हारा दोस्त कहलाता है, ना प्रेमी, ना ही कोई रिश्ता समाज ने तय किया है। लेकिन जब तुम मुस्कुराते हो, तो उसके चेहरे पर भी रौशनी आ जाती है, और जब तुम टूटते हो, तो उसके सीने में भी कुछ चटक जाता है। वो तुम्हें रोज़ नहीं देखता, शायद महीनों बात भी ना हो। लेकिन वो तुम्हारी हर खुशी में मौन रहकर दुआ करता है। तुम्हारी हर चिंता उसके मन में कहीं बैठ जाती है, बिना कहे, बिना जताए। ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं। वो अपने मन की बात नहीं कहते, अपने जज़्बातों को इशारों में छुपा लेते हैं। लेकिन उनका होना, एक सुकून होता है। जैसे गर्म चाय की भाप सर्दियों की सुबह में — दिखती कम है, मगर महसूस होती है। वो रिश्ता कोई नाम नहीं चाहता। उसे कोई परिभाषा नहीं चाहिए। उसका आधार सिर्फ भावना है, अपनापन है, और एक गहरी संवेदना, जो शब्दों से परे होती है। इन रिश्तों में कोई उम्मीद नहीं होती, कोई शर्त नहीं होती। बस एक खामोश वादा होता है — "मैं तुम्हारे लिए हूँ, जब भी ज़रूरत हो, बिना बुलाए भी।" मेरी नजर में, ये ही जीवन की सबसे खूबसूरत अनुभूति है। ऐसे लोग हमारी ज़िंदगी में चुपचाप आ जाते हैं, और फिर हमेशा के लिए हमारे हिस्से की दुआ बन जाते हैं। कभी वक़्त मिले, तो सोचिए — कहीं ऐसा कोई आपके लिए भी तो नहीं है… या आप खुद किसी के लिए ऐसा रिश्ता तो नहीं बन चुके हैं? #exploremore #highlights #riste #follower
❤️Love You ज़िंदगी ❤️ - ShareChat