#⛈️हिमाचल में मानसून का कहर 😲 #🗞️22 जुलाई के अपडेट 🔴 #🌊भयानक बाढ़ से 100 से अधिक मौतें 😱 dainikbhaskar_ अजमेर में बारिश ने जुलाई के महीने में
50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 1975 में ही ऐसी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर में पूरे मानसून सीजन में 458MM बारिश होती है, लेकिन इस साल जुलाई में ही 609MM बारिश हो चुकी है। यानी 19 दिन में पूरी सीजन से ज्यादा बरसात हो चुकी है।

