♦️अन्नदान महादान। संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा मुहिम के तहत लाचार असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री निःशुल्क दी जा रही है। जब तक गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो जाती तब तक करेंगे उनकी हर तरीके से सहायता। ये है संत रामपाल की महाराज जी की महानता व दयालुता।
देखिए Factful Debates यूट्यूब चैनल पर विशेष वीडियो "कलयुग में सतयुग की शुरुआत" #भक्ति भावनाएं और ईश्वर आस्था


