🌿अगर पहले सोमवार को Periods है तो क्या 16 सोमवार व्रत का संकल्प लिया जा सकता है।❓🌿
बहुत से लोगों के मन में यही सवाल है - और आज उसी का उत्तर है
🌸उत्तर है- हां, बिल्कुल लिया जा सकता है!
यदि सावन के पहले सोमवार को आपके Periods चल रहे हैं, तो आप शारीरिक रूप से पूजा सामग्री को ना छूते हुए भी "मानसिक संकल्प" के माध्यम से व्रत की शुरुआत कर सकती हैं l
🧘♀️मानसिक संकल्प कैसे लें❓उस दिन सुबह स्नान आदि करके शिवजी को मन में ध्यान करके, मानसिक रूप से यह भाव रखें की--
हे भोलेनाथ! में आज से 16 सोमवार का व्रत प्रारंभ कर रही हूं l मैं आपके चरणों में यह व्रत समर्पित करती हूं। शारीरिक कारण वश में विधिवाद पूजा नहीं कर पा रही, इसके लिए मुझे क्षमा करें और मेरे भाव को स्वीकार करेंl"
📆इसके बाद जब दूसरा सोमवार आए --
तब आप पूर्ण विधि-विधान से ✅वस्त्र धारण करें।
✅संकल्प ले
✅मंत्र जाप करें
✅पूजा करें
✅और व्रत को विधिवत्त आगे बढ़ाए़l
🌟आपकी मानसिक श्रद्धा ही पहला व्रत मानी जाएगीl
क्योंकि भोलेनाथ नियमों के नहीं, भावो के भूखे हैं।
वो केवल आपके प्रेम और समर्पण को देखते हैं,बाहरी सीमाओं को नहीं।
आप महादेव से क्षमा मांगते हुए पूरे विश्वास और श्रद्धा से इस व्रत की शुरुआत करें--
वो आपका संकल्प स्वीकार करेंगे और आपकी भक्ति को सफल बनाएंगे।
🕉️हर हर महादेव!
📿इस सावन को बनने दीजिए एक नई शुरुआत-- भाव और विश्वास से भरा हुआ।
👇
❤️ Video पसंद आया हो तो Like करें
📝Comment करें -'जयभोलेनाथ'!
🔄Share करें अपने हर उस बहन से जो यह जानना चाहती है
📲मेरे sharechat पेज को जरूर Follow करें --
ऐसी और सच्ची, सरल और शास्त्रमत बातों के लिए।
#period #period time #mahadev #bholenath
00:09

