ShareChat
click to see wallet page
search
पिता की ममता और बेटे से प्रेम की अमर कहानी: पार्वती नदी किनारे मिला एक दर्दनाक मगर दिल छू लेने वाला दृश्य श्योपुर ज़िले के आमलदा गांव में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी का दिल झकझोर दिया। पार्वती नदी में आई बाढ़ ने गांव के दो अनमोल जीवन—राजू यादव (पिता) और शिवम यादव (पुत्र)—को हमसे छीन लिया। लेकिन जो तस्वीर सामने आई, वह केवल एक दुखद हादसे की नहीं, बल्कि एक अमर प्रेम और बलिदान की कहानी की झलक भी थी। आज सुबह 6 बजे, ग्रामीणों को दोनों बाप-बेटे के शव खेत में एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले। यह मंजर किसी भी आंख को नम कर देने के लिए काफी था। बताया जा रहा है कि दोनों खेत पर रखे पाइप संभालने गए थे, तभी अचानक बढ़े पानी की चपेट में आ गए। परसो रात से ही दोनों घर नहीं लौटे थे। पिता ने आखिरी सांस तक अपने बेटे को बचाने की कोशिश की—उनका शव यह बयां कर रहा था कि एक पिता अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए मौत से भी लड़ा। यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि ममता, हिम्मत और निस्वार्थ प्रेम की मिसाल है। गांव में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही हर कोई इस बात को याद रखेगा कि कैसे एक पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। ईश्वर इन दिkiवंगत आत्माओं को शांति दे और परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। #श्योपुर #✔️राष्ट्रीय लोक दल #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🌊राजस्थान-एमपी में बाढ़ का तांडव 😮k #💔दर्द भरी कहानियां #💔दर्द भरी कहानियां #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
✔️राष्ट्रीय लोक दल - ShareChat