ShareChat
click to see wallet page
search
जब शादी की तारीख फिक्स हो जाती है तो लड़की का बाप लड़के के बाप से पूछता है कितनी बारात लाओगे? लड़के का बाप कहता है तीन सौ। लड़की का बाप बोलता है इतनी बारात बहुत ज्यादा हो जाएगी, दो सौ बारात ले आना। लड़के का बाप कहता है दो सौ बारात में हमें नहीं होगी हमारी इज्जत चली जाएगी। गांव में हर घर से कम से कम एक आदमी तो पूछना ही पड़ेगा तो सिर्फ गांव के दो सौ लोग हो जाएंगे फिर हमारे रिश्तेदार और घर की औरतें हो जाएंगी, जिसे नहीं पूछेंगे वही बुरा मान जाएगा इसलिए कम से कम तीन सौ लोग आएंगे। हम तो आपके हालात देखकर तीन सौ बाराती ला रहे हैं वरना हमारा परिवार इतना बड़ा है कि और इतने नाते रिश्तेदार हैं कि हमें चार सौ बाराती से ज्यादा लाना चाहिए। कुछ दिनों बाद जब उसी लड़के वालों के घर में कोई बीमार हो जाता है तो पूरे गांव में कोई एक यूनिट खून देने वाला नहीं मिलता। सोशल मीडिया में अपील करना पड़ता है। अगर किसी से झगड़ा हो जाता है तो पूरे गांव में दो लोग ऐसे नहीं मिलते जो कोर्ट में चलकर ज़मानत ले लें। मेरा मानना है कि *बारात में सिर्फ उन्हें ही लेकर जाना चाहिए जो* *_एक यूनिट ब्लड दे सकें और जो कोर्ट में खड़े होकर तुम्हारी जमानत_* ले सकें। बस यही तुम्हारे हैं बाकी सब गैर हैं। 🙏🙏🌹 #✈️एयर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी 💣 #🗞️27 जून के अपडेट 🔴 #😱गैंगस्‍टर की मां की दर्दनाक हत्या #🪖J&K: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 🚨 #🗞️26 जून के अपडेट 🔴
✈️एयर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी 💣 - ShareChat