कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” पखवाड़ा मनाया जा रहा है। “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर आयोजित यह अभियान देशवासियों को स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में प्रेरित करेगा।स्वच्छता के इस अभियान से जुड़ने के लिए QR कोड को स्कैन करें या www.swachhatahiseva.gov.in पर विजिट करें।#SwachhataHiSeva2024 #KaushalBhawan