भौतिक और अध्यात्म जगत !
जिसकी अनभूति हमें अपनी इंद्रियों से होती है वह सब कुछ भौतिक जगत कहलाता है । ये अस्थाई और नश्वर है । इसे साधारण व्यक्ति भी महसूस कर लेता है। अध्यात्मिक जगत इसके परे हमारी चेतना और आत्मा परमात्मा से जुड़ा है । असाधारण व्यक्तित्व के लोग ही इसकी अनुभूति कर पातें हैँ । ये शास्वत चिर और अविनाशी है । साधारण लोग इसी को लेकर तर्क बितर्क करतें रहतें हैं । #❤️Love You ज़िंदगी ❤️