गरीब, काशी करोंत लेत हैं, आन कटावें शीश।
बन-बन भटका खात हैं, पावत ना जगदीश ।।
शास्त्र विरूद्ध साधक नकली-स्वार्थी गुरूओं द्वारा भ्रमित होकर कोई जंगल में जाता है। कोई काशी शहर में करौंत से सिर कटवाने में मुक्ति मानता है। इस प्रकार की व्यर्थ साधना जो शास्त्रोक्त नहीं है, करने से कोई लाभ नहीं होता।
#SacrificedAll_LostMoksha
#GodKabirNirvanDiwas
#कबीर_परमेश्वर_निर्वाण_दिवस #NirvanDiwasOfGodKabir #moksha #salvation #ganges #maghar #kashi #banaras #varanasi #nirvana #om #meditation #yoga #jaishreeram #hanumanchalisa #sanatandharma
#🙏🏻गुरबानी #🙏गुरु महिमा😇 #🙏कर्म क्या है❓ #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
जब गुराना की उम्मीद बधावड़ पहुँची बधावड़ गाँव वालों को जब पता चला कि पड़ोस के गुराना गाँव में संत रामपाल जी महाराज ने मदद की है, तो उनमें भी एक उम्मीद जगी। इस एक घटना ने भरोसे की एक ऐसी लहर पैदा की, जो एक के बाद एक डूबते गाँव को सहारा दे रही है। यह सिर्फ मदद नहीं, उम्मीद का विस्तार है।
बधावड़ गाँव (हिसार) 30,000 फीट (8 इंची) 5 (15 हॉर्स पावर) + समर्सिबल पंप + Full Set #🙏नवरात्रि Status🙏 #🤗जया किशोरी जी🕉️ #🙏🏻गुरबानी
"82 साल में ऐसा करिश्मा नहीं देखा!" गाँव के एक 82 वर्षीय बुजुर्ग ने भावुक होकर कहा, "कल हम प्रार्थना लेकर गए और आज मदद हमारे सामने है। मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में इतना तेज़ चमत्कार कभी नहीं देखा।" यह शब्द उस भरोसे की गवाही देते हैं जो संत रामपाल जी महाराज ने अपने कार्यों से कमाया है।
8 .सिंधड़ गाँव (हिसार) 20,000 फीट (8 इंची) 4 (15 हॉर्स पावर) + 1500 फुट तार + Full Set #🙏शाम की आरती🪔 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
"82 साल में ऐसा करिश्मा नहीं देखा!" गाँव के एक 82 वर्षीय बुजुर्ग ने भावुक होकर कहा, "कल हम प्रार्थना लेकर गए और आज मदद हमारे सामने है। मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में इतना तेज़ चमत्कार कभी नहीं देखा।" यह शब्द उस भरोसे की गवाही देते हैं जो संत रामपाल जी महाराज ने अपने कार्यों से कमाया है।
8 .सिंधड़ गाँव (हिसार) 20,000 फीट (8 इंची) 4 (15 हॉर्स पावर) + 1500 फुट तार + Full Set #🙏 माँ वैष्णो देवी #🙏कर्म क्या है❓
संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा मुहिम की चर्चा आज घर घर हो रही है। असहाय परिवार कर रहे उनकी जय जयकार। क्योंकि संत रामपाल जी महाराज कर रहे हैं गरीबों पर अनेकों उपकार। संत रामपाल जी महाराज द्वारा की गई सहायता से मुस्कुराने लगे हैं उजड़े परिवार। निःशुल्क दे रहे हैं रोटी कपड़ा, शिक्षा और मकान। कर रही जनता उनके गुणगान। है सतगुरु ऐसा मेहरबान।
देखिए Annapurna Muhim YouTube Channel #🙏गुरु महिमा😇 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏कर्म क्या है❓ #🔱बम बम भोले🙏
कलयुग में सतयुग का सपना अब होगा साकार, क्योंकि संत रामपाल जी की अन्नपूर्णा मुहिम दे रही है हर गरीब को रोटी, कपड़ा और मकान ! देखिए Annapurna Muhim YouTube Channel #🙏कर्म क्या है❓ #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏 माँ वैष्णो देवी #🙏गुरु महिमा😇
,सुनते आए हैं कि परमात्मा अंधों को आँख, कोढ़ी को काया, बाँझन को पुत्र और निर्धन व्यक्ति को धन देता है। वर्तमान समय में यह सर्व सुख संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सतभक्ति करने से लोगों को मिल रहे हैं जोकि स्वयं पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी के अवतार हैं। कबीर साहेब जी ने भी कहा है -
मम संत मुझे जान, मेरा ही स्वरूपं । #🙏कर्म क्या है❓ #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏 माँ वैष्णो देवी #🙏गुरु महिमा😇
,सुनते आए हैं कि परमात्मा अंधों को आँख, कोढ़ी को काया, बाँझन को पुत्र और निर्धन व्यक्ति को धन देता है। वर्तमान समय में यह सर्व सुख संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सतभक्ति करने से लोगों को मिल रहे हैं जोकि स्वयं पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी के अवतार हैं। कबीर साहेब जी ने भी कहा है -
मम संत मुझे जान, मेरा ही स्वरूपं । #🙏 माँ वैष्णो देवी #🙏कर्म क्या है❓
#🙏गुरु महिमा😇 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏कर्म क्या है❓ #😇 चाणक्य नीति #🙏 माँ वैष्णो देवी
संजय, मंगोलपुरी (दिल्ली) से बीमार होने के कारण कुछ नहीं कर पाते l उनके परिवार की स्थिति बहुत ख़राब थी। लेकिन जिस दिन उन्हें संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम की जानकारी लगी उसी दिन उनके कॉल करने के कुछ समय बाद ही उन तक खाद्य सामग्री के साथ-साथ उनके खाली पड़े गैस सिलेंडर को भरवा दिया गया तथा उनकी बीमारी के इलाज का खर्चा भी वहन करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया। संजय जी का कहना है कि संत रामपाल जी उनके लिए परमात्मा हैं। #😇 चाणक्य नीति #🙏कर्म क्या है❓ #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇



