#😢पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर धर्मेंद्र🙏 वरिष्ठ अभिनेता श्री धर्मेन्द्र देओल जी जिन्हें पूरे देश ने स्नेह से ही-मैन और धरम पाजी के रूप में अपने दिल में बसाया आज 89 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हो गए।
भारतीय सिनेमा के इस महान स्तंभ का जाना फ़िल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। छह दशकों से भी अधिक लंबे उनके शानदार सफ़र ने करोड़ों दिलों को छुआ और हिंदी सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ दीं।
मेरे लिए उनका जाना व्यक्तिगत रूप से भी बेहद दुखद है। वे मुझे परिवार की तरह मानते थे और प्यार से बीबा मुंडा कहकर पुकारते थे।
उनकी यादें, उनका स्नेह और उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏
#DharmendraDeol