#😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️ KKR में शामिल बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान मामले में BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बयान सामने आया है. उन्होंने केकेआर को इस पेसर को स्क्वॉड से रिलीज करने को कहा है. साथ ही जानकारी दी कि केकेआर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी दिया जाएगा. गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध के चलते मुस्तफिजुर रहमान को लेकर विरोध हो रहा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है.
#BCCI #KKR #Shahrukhkhan #IPL2026 #MustafizurRahman #IPLControversy #HindiNews #ABPNews