सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते"
,,,,,,,,,,,,,,,
मां महागौरी के पावन दिवस पर —
उनके पवित्रता और धैर्य से जीवन में शांति मिले,
उनके साहस और दृढ़ निश्चय से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले, उनके त्याग और करूणा से हृदय में प्रेम और सहानुभूति जागे,
और उनकी सकारात्मक ऊर्जा से मन के अंधकार दूर होकर आत्मा उज्ज्वल हो जाए।
नवरात्रि केवल पूजन का विषय नहीं, बल्कि जीवन में अपनाने योग्य नौ गुणों का प्रतीक हैं।
नवरात्रि हमें सिखाती है कि धर्म का सच्चा मार्ग सत्य, धैर्य और दया से ही प्रशस्त होता है—
न पाखंड से, न दिखावे से।
दुर्गा अष्टमी का संदेश यही है कि पाखंड और दिखावे से दूर रहकर सत्य, धैर्य और दया के साथ मानव धर्म निभाना।
मां गौरी सबको आंतरिक शक्ति दें, अहंकार का नाश करें और जीवन को करुणा, शील और प्रकाश से आलोकित करें।
सम्माननीय आप सभी को जय माता जी की 🙏
#🪔दुर्गा आरती🙏 #🙏प्रातः वंदन #🙏जय माता दी📿 #🙏नवरात्रि Status🙏