#✍️ जीवन में बदलाव #❤️जीवन के सीख चालीसा एक काव्यात्मक कृति है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है। इसके रचयिता गोस्वामी तुलसीदास हैं, जिन्होंने इसे 16वीं शताब्दी में अवधी भाषा में लिखा था। इस कृति में प्रभु राम के परम भक्त हनुमान के गुणों, पराक्रम और निर्मल चरित्र का चालीस चौपाइयों में वर्णन किया गया है।
विकिपीडिया
#🙏ईश्वर एक रूप अनेक #💥New Video #☝अनमोल ज्ञान