#🌐 राष्ट्रीय अपडेट आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को गांव बेडसा में स्वर्गीय हकरा रोत पिता मानाजी के अंतिम करियावर पगड़ी रसम कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पोपट खोखरिया, ईश्वर कटारा,निमीषा भगोरा, महेन्द्र भगोरा, भंवरलाल कलासुआ, भगोरा ,, नरेंद्र जी डॉक्टर साहब बादियावडली ,एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, दिनेश रोत घुवेड़,किशन गिरी महाराज, जीवराज डामोर, विभीषण भगोरा, प्रीतम ननोमा, समाजसेवी दिनेश चंद्र आहारी सहित बड़ी संख्या में कई गांव पालों से सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टियों के नेता , माता बहने सामाजिक वड़ील उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक भाई श्री नारायण लाल की खाट ने किया,।