#📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰 लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कई छात्राएं जिलाधिकारी विशाख जी. के पास पहुंचीं। बच्चियों ने डीएम को बताया कि विद्यालय में रात के समय 5-6 गाड़ियों से अजनबी लोग आते हैं। जब भी छात्राएं इस ओर देखने की कोशिश करती हैं तो प्रिंसिपल और वार्डन उन्हें गालियां देती हैं, पिटाई करती हैं और धमकी देती हैं कि यदि बात बाहर निकली तो मारकर फेंक दिया जाएगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा। छात्राओं ने लिखित शिकायत में यह भी कहा कि उनसे झाड़ू-पोंछा और बाथरूम साफ करवाया जाता है। भोजन की व्यवस्था भी ठीक से नहीं की जाती। बच्चियों का कहना है कि अब वे इस विद्यालय में पढ़ने नहीं जाएंगी।
#🆕 ताजा अपडेट #उत्तर प्रदेश #student #school