#🙏माघ मेले में बवाल, शंकराचार्य का स्नान से इनकार🗞️
संगम नगरी प्रयागराज के कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आज जो पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ जो कुछ भी हुआ वो माघ मेले के इतिहास में सदैव काले अक्षरों में लिखा जाएगा भाजपा छद्मता से चंद चुनाव क्या जीत गई ?मोदी योगी खुद को भगवान समझने लगे ? जिन्हें लगता था बीजेपी से ही हिंदुत्व है वो आज अपनी आंखें खोल ले जब कि परंपरागत स्नान की सनातन परंपरा है सभी शंकराचार्यो का फिर भी योगी की पुलिस इतनी घटिया स्तर पर उतर आई धर्मगुरुओं का ऐसा अपमान किसी के भी शासन में नहीं हुआ होगा वो आज के कथित बीजेपी के 'रामराज्य' में हुआ है ? घोर निंदनीय।।