#🙏देवी सिद्धिदात्री⭐ आज नवमी के झांकी दर्शन
🌹सभी देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक🌹 शुभकामनाएं
🙏मां नव दुर्गा माता का नवा रूप 🙏
🌹🙏मां सिद्धिदात्री 🙏🌹
🙏🌹 *जय मां संकटा माता*🙏🌹
माँ दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं। नवरात्र-पूजन के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है। इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है। सृष्टि में कुछ भी उसके लिए अगम्य नहीं रह जाता है। ब्रह्मांड पर पूर्ण विजय प्राप्त करने की सामर्थ्य उसमें आ जाती है।
#जय माताजी