#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#बसंत पंचमी पर किया सरस्वती पूजन।
रूपबास, शहर रूपबास के बड़े हनुमान मंदिर परिसर में वीरांगना रूप कवर जन सांस्कृतिक मंच की ओर से भक्ति रस के कवि द्वारकाधीश विरही के मुख्य आतिथ्य एवं देवेंद्र गौड की अध्यक्षता तथा मंच के संरक्षक हरिशंकर शर्मा वरिष्ठ शिक्षक नेता, कवि गीतम सिंह परमार विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन समारोह आयोजित किया गया।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। मंच के महामंत्री गीतम सिंह परमार ने बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन की जानकारी दी। इसके बाद में मंच के संयोजक ज्ञानी राम अज्ञानी, कवि मनोज खंडूजा, बालकवि प्रणय शर्मा यश, कवियत्री मीनाक्षी सारस्वत, कवि अंकित गोला, कवियत्री साधना शर्मा व मुख्य अतिथि भक्ति रस के कवि द्वारकाधीश विरही ने मां सरस्वती, वीणा वादिनी,व मां शारदे के गुणगान कर वंदना प्रस्तुत की। मंच के संरक्षक हरिशंकर शर्मा ने बसंत पंचमी के दिवस पर मां सरस्वती पूजन के महत्व की जानकारी देकर बताया की मां शारदे विद्या की देवी का सभी युवाओं को प्रातः कालीन स्मरण कर वंदना करनी चाहिए। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती के अवसर पर भी उन्हें याद किया गया।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#पुलिस_कार्यवाही : भरतपुर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने एवं सार्वजनिक जगहों पर उत्पात मचाने के मामले में कुल 49 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी मोटरसाइकिल जब्त की गई गई।
पुलिस के अनुसार एमवी एक्ट में आरोपी संजय निवासी लक्ष्मण मंदिर (भरतपुर), शुभम निवासी धीमर मोहल्ला (भरतपुर), डिगम्बर निवासी डीग दरवाजा (कुम्हेर), भगवान दास निवासी बगधारी (सेवर) एवं केदार निवासी भीमनगर पहरिया (बयाना) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार धारा 170 में आरोपी राम निवासी तुहिया (उधोगनगर), सुल्तान निवासी बराखुर (चिकसाना), राजेन्द्रसिंह निवासी पीपला (चिकसाना), संजयसिंह निवासी पीपला (चिकसाना), धर्मेन्द्रसिंह निवासी जटमासी (रूपवास), अनिल निवासी गादौली (लखनपुर), रिंकू कुमार निवासी फतेहपुर कला (बृज नगर, डीग), दिलीप कुमार निवासी कस्वा बयाना, मुनेश कुमार निवासी महावर कॉलोनी भीमनगर (बयाना) एवं कप्तानसिंह निवासी फद्दी का नगला (रुपवास) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार धारा 355 में आरोपी राजवीरसिंह निवासी गुन्सारा (कुम्हेर), नरेन्द्र निवासी कासौट (डीग), केवलसिंह निवासी लुधवाडा (उधोगनगर), सम्पतसिंह निवासी नगला खड़ईया (उच्चेन), गजपत निवासी सिघावली (रूपवास), कृष्णकान्त निवासी सैथरा (चिकसाना), रामेश्वर निवासी जगरौटा मोहल्ला (भरतपुर), दिलीप निवासी जगरौटा मोहल्ला (भरतपुर), पंकज निवासी जगरौटा मोहल्ला (भरतपुर), सूरज निवासी पुराना शहर (धौलपुर), ओमप्रकाश निवासी वमनी (जगनेर, आगरा), कमल निवासी गोलाडा की ढाणी (जयपुर ग्रामीण), रामलाल निवासी गोलाडा की ढाणी (जयपुर ग्रामीण), नरेशकुमार निवासी गाधीनगर (सेवर), विक्रमसिंह निवासी गांधीनगर (सेवर), कृष्णा निवासी कृष्णा कॉलोनी (बृज नगर, डीग), संजय जांगिड निवासी कृष्णा कॉलोनी (बृज नगर, डीग), गौरीशंकर निवासी नूरपुर गुड की मंडी (फतेहपुर सीकरी, आगरा), शाहरूख निवासी तेहरारावत (फतेहपुर सीकरी, आगरा), पीतम निवासी गाँव कोट (थाना गढ़ीबाजना), रिंकू निवासी जाटव बस्ती (उच्चैन), गुड्डू निवासी पिचूना (उच्चैन), अंकुर निवासी नगला दुर्जन (ऐटा, उत्तर प्रदेश), रघुवेन्द्रर निवासी शिव कॉलोनी (बयाना), पोखनसिंह निवासी खुडासा (गहनोली मोड), गुड्डू निवासी नगला करील हाल निवासी बरखंडी कॉलोनी (रुपवास), बन्टी निवासी गणेश नगर कॉलोनी (रुपवास), राजेश निवासी जरीला (रुदावल), वीरेन्द्र कुमार निवासी जरीला (रुदावल), यदवीर सिंह निवासी जरीला (रुदावल), दिनेश निवासी कमालपुरा (थाना खेरली मोड), महेश निवासी कस्बा भुसावर, लक्ष्मण निवासी भौसींगा (नदबई), कपिल निवासी सादपरा (रुदावल) को गिरफ्तार किया गया है।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
रूपवास क्षेत्र के खिजुरी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।
प्राप्त जानकारी अनुसार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी (CBEO) ने की जबकि इस अवसर पर प्रधानाचार्य गहनौली मोड़, ग्राम पंचायत बुराना के सरपंच, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वितरण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी अनुसार CBEO ने विद्यालय स्टाफ द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया है। ग्रामीणों ने भी विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#नाबालिग_से_दुष्कर्म_का_आरोपी_गिरफ्तार..
रूपवास पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दु*ष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 1 जनवरी 2026 को पीड़ित के परिजन द्वारा थाना रूपवास में मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें रवि सहित दो जनों पर नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण करने एवं दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। प्रकरण की जांच वृत्ताधिकारी वृत्त रूपवास नीरज भारद्वाज आरपीएस के नेतृत्व में की गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने नामजद आरोपी रवि पुत्र अमरसिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी कारई थाना रूपवास को गिरफ्तार कर लिया है।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
सरकार से मिलने वाले वेतन से हमारा_पेट_नहीं_भरता_साहेब*
````भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया```।
एसीबी (एसयू) अजमेर की टीम ने पुलिस थाना सिविल लाइन, अजमेर में तैनात सहायक उप निरीक्षक हरीराम यादव को 28,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी के प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में 70,000 रुपये की रिश्वत मांग की थी। सौदे के तहत 14 जनवरी को 20,000 रुपये असली नोट और 8,000 रुपये डमी नोट लेते समय एसीबी ने ट्रैप कर भ्रष्टाचारी एएसआई को दबोच लिया।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
राजस्थान में शिक्षा विभाग का एक और फरमान विवादों और सवालों के घेरे में है*.
शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रभारी के तौर पर काम करने वाले शिक्षक को अब कुत्ते पकड़वाने और इलाके में उनके मूवमेंट की निगरानी करने का काम भी सौंपा है,
शिक्षक खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं,उनका कहना है कि वह कुत्तों को पकड़वाने का काम कतई नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर पुरजोर तरीके से इसका विरोध भी करेंगे,
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में छात्र की संख्या साल दर साल घटती जा रही है।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#भगवान_भरोसे_बस_स्टैंड : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर का केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड उपेक्षा और बदहाली की मार्मिक तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है। पूर्वी राजस्थान का यह प्रमुख परिवहन केंद्र है तथा यहां से रोजाना 150 रोडवेज बसों का संचालन और लगभग 15 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है लेकिन बस स्टैंड आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। वर्षों पुराना जर्जर भवन बंद कर दिया गया था लेकिन उसके जीर्णोद्धार का काम शुरू ही नहीं किया गया है। पूरे बस स्टैंड का संचालन महीनों से एक अस्थायी टीन शेड के भरोसे चल रहा है। यात्रियों को गर्मी में भट्ठी, बारिश में टपकती छत और सर्दी में खुली सर्दी का सामना करना पड़ता है जबकि शौचालय, पेयजल और बैठने की उचित व्यवस्था का गंभीर अभाव है। आधुनिक मॉडल बस स्टैंड का सपना फाइलों में दब गया है, और यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर में राजस्थान परिवहन निगम के दो डिपो (लोहागढ़ आगार और भरतपुर आगार) है तथा इन दोनों डिपो की बसें आगरा, मथुरा, दिल्ली, जयपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर सहित कई बड़े शहरों और जिलों को जोड़ती हैं तथा त्योहारों, परीक्षाओं, शादियों और पर्यटन सीजन में यात्रियों की संख्या और भी बढ़ जाती है। फिलहाल पीक पर्यटन सीजन है पर इसके बावजूद यात्रियों को न तो पर्याप्त प्रतीक्षालय मिल पा रहा है, न ही बुनियादी सुविधाएं मिल रही है। टिकट खिड़की से लेकर बैठने की व्यवस्था तक सब कुछ टीन शेड के नीचे सिमट कर रह गया है। मुख्य प्रबंधक शक्ति सिंह ने कहा कि बस स्टैंड के नए भवन को लेकर फिलहाल मुख्यालय से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर लंबित है तथा जब तक वहां से स्वीकृति और बजट नहीं मिलता, तब तक निर्माण कार्य शुरू करना संभव नहीं है।
गौरतलब है कि शहर के हीरादास क्षेत्र में स्थित केंद्रीय बस स्टैंड का पुराना भवन वर्षों पहले ही जर्जर घोषित किया जा चुका था। समय-समय पर भवन की छत और दीवारों से प्लास्टर टूटकर गिरता रहता था। सुरक्षा कारणों से भवन का उपयोग धीरे-धीरे सीमित किया गया और आखिरकार अगस्त 2025 से बस स्टैंड का संचालन अस्थायी रूप से टीन शेड में शुरू कर दिया गया था तथा उस समय यह व्यवस्था कुछ दिनों या महीनों के लिए बताई गई थी लेकिन अब कई महीने बीत जाने के बावजूद न तो नए भवन का निर्माण शुरू हुआ और न ही कोई ठोस टाइमलाइन सामने आई है। कांग्रेस सरकार के समय 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे लेकिन वे नाकाफी थे। गर्मी के मौसम में टीन शेड तपकर भट्टी बन जाता है तथा बरसात में कई जगह से छत टपकने लगती है, फर्श पर पानी भर जाता है।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#सालों_की_सर्विस_का_मिला_फल : राजस्थान में वर्ष 2025 के अंतिम दिन प्रदेश के 44 थानाधिकारियों को नववर्ष की बड़ी सौगात मिली है। गृह विभाग ने 44 थानाधिकारियों को राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) में पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी की गई सूची में भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी का नाम भी शामिल है, जिन्हें आरपीएस बनाए जाने पर पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है।
नव पदोन्नत RPS देरावर भाटी द्वारा "भरतपुर अभी अभी" से की गई बातचीत में अपनी खुशी साझा करने सहित गृह विभाग एवं आला अधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया गया है।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#बैखौफ_वाहन_धुलाई_संचालक,
तमाशाई बना हठधर्मी प्रशासन,
रुपबास कस्बे में भरतपुर रोड़ के सहारे अवैध वाहन धुलाई सेंटर वर्षों से संचालित हैं , वहीं
बैखौफी से वाहन धुलाई सेंटर चलाने वाले लोग टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों को सड़क पर खड़ा करके धुलाई करते हैं जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों के ऊपर गंदा पानी और बाइक फिसलने की घटना तो आए दिन होती ही रहती हैं और एक्सीडेंट की घटना होने की आशंका बनी रहती है।
आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीते दिन रुपबास कस्बे में सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण के लिए आई संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया को लोगों ने उक्त समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया और मौके पर मौजूद उपखण्ड अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा लेकिन उपखंड अधिकारी व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के कान पर कार्यवाही को लेकर आजतक जूं नहीं रेंगी।
जिम्मेदारों की अनदेखी व अनसुनी के चलते किसी दिन उस सड़क मार्ग पर कोई बड़ी घटना होगी तब उसका जिम्मेदार उपखण्ड अधिकारी और नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी होगा।
आमजन से अपील है कि इस सड़क मार्ग पर होने वाली हर घटना की तत्काल सूचना जानकारी दिए गए मोबाइल नंबर 7792949377 पर दें जिससे कि हठधर्मी प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही हो सके ।
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#बैखौफ वाहन धुलाई संचालक और तमाशाई बना हठधर्मी प्रशासन*
````मीडिया की खबरों का हठधर्मी प्रशासन पर नहीं पड़ रहा कोई असर```
रुपबास कस्बे में भरतपुर रोड़ के सहारे अवैध वाहन धुलाई सेंटर वर्षों से संचालित हैं , वहीं
बैखौफी से वाहन धुलाई सेंटर चलाने वाले लोग टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों को सड़क पर खड़ा करके धुलाई करते हैं जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों के ऊपर गंदा पानी और बाइक फिसलने की घटना तो आए दिन होती ही रहती हैं और एक्सीडेंट की घटना होने की आशंका बनी रहती है।
आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीते दिन रुपबास कस्बे में सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण के लिए आई संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया को लोगों ने उक्त समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया और मौके पर मौजूद उपखण्ड अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा लेकिन उपखंड अधिकारी व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के कान पर कार्यवाही को लेकर आजतक जूं नहीं रेंगी।
जिम्मेदारों की अनदेखी व अनसुनी के चलते किसी दिन उस सड़क मार्ग पर कोई बड़ी घटना होगी तब उसका जिम्मेदार उपखण्ड अधिकारी और नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी होगा।
आमजन से अपील है कि उस सड़क मार्ग पर होने वाली घटना की तत्काल सूचना जानकारी दिए गए मोबाइल नंबर 7792949377 पर दें जिससे कि हठधर्मी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सके ।












