*समाज पर निगरानी रखो, समाज में उत्तम, मध्यम तथा कनिष्ठ सभी योग्यता के सदस्य होते हैं, लोगों से आचार व्यवहार में समय-समय से त्रुटि भी हो सकती है, अपनी त्रुटि अपनी समझ में कम आती है, जो समझे उसे न समझने वाले को समझाना चाहिए और जिसको समझाया जाय उसे विनम्रतापूर्वक सीख मानना चाहिए, सीख देने वाले को भी विनम्रता और सहानुभूति के साथ ही सीख देना चाहिए, सुधार करना ही जीवन की साधना है और उत्तरोत्तर सुधरते जाना जीवन की सफलता है।*
*☸धम्मप्रभात☸*
*✍🏻सैलानी* #🇮🇳 डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर #Dr. Babasaheb Ambedkar status #डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्टेट्स #🙏 नमो बुद्धाय 🙏 #डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर