```सर्वे भी तू, सर्वा भी तू!
जीवन भी तू, मृत्यु भी तू
दाता तू, विधाता तू
देता तू, लेता तू
सत्य तू, असत्य हम
भगवन तू, मनुष्य हम
शिव तू, सुंदर तू
शक्ति तू, सबकुछ तू
मैं कुछ नहीं
जीवन तू, मैं कुछ नहीं।```
🌸✨ *हर हर महादेव* ✨🌸 #🕉 शिव भजन #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🙏🏻हनुमान जी के भजन #🚩सालासर बालाजी 🙏
महाशिवपुराण - दिन 33 🔱
`त्रिशूल सिर्फ अस्त्र नहीं,` `आत्मज्ञान का शस्त्र है।"`
> शिव का त्रिशूल हमें सिखाता है
> सृष्टि, स्थिति और संहार पर नियंत्रण वही कर सकता है जो अपने भीतर के काम, क्रोध और मोह को काट दे।
> जो त्रिशूल की तरह अडिग हो जाता है,
> वही शिवमय बनता है। #🕉 शिव भजन #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🚩सालासर बालाजी 🙏 #🙏🏻हनुमान जी के भजन
#🙏🏻हनुमान जी के भजन #🚩सालासर बालाजी 🙏 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🕉 शिव भजन
महाशिवपुराण - दिन 32🔱
`शिव की कृपा का रहस्य`
```जब जीवन की नाव डगमगाने लगे, जब सारे सहारे छूट जाएँ, तब एक अदृश्य हाथ थाम लेता है – वो है शिव की कृपा ।
जिसे संसार छोड़ देता है, उसे शिव अपनाते हैं। क्योंकि शिव की दृष्टि बाहरी नहीं, आत्मा की गहराई तक जाती है।
शिव की कृपा मिलती है वहाँ, जहाँ अहंकार का अंत होता है।``` #🚩सालासर बालाजी 🙏 #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🕉 शिव भजन #🙏🏻हनुमान जी के भजन
`महाशिवपुराण - दिन 31 🔱`
*शिव का विरक्त रूप*
```जब संसार में मोह की जड़ें गहरी हो जाती हैं, तब शिव का विरक्त रूप हमें सिखाता है - कैसे मोह से #🕉 शिव भजन #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🙏🏻हनुमान जी के भजन #🚩सालासर बालाजी 🙏 ऊपर उठकर आत्मा को मुक्त किया जाए।
वो जो सब कुछ पास होते हुए भी, किसी से बंधे नहीं होते। न सज़ा के मोह में, न तिरस्कार के भय में - बस एकांत में, समाधि में, मौन में
विरक्त शिव में ही संसार की सबसे बड़ी स्वतंत्रता छुपी है।```
महाशिवपुराण- दिन 30🔱
Only one like ❤️
शिव की जटाओं से निकला गंगाजल - भौतिक से दिव्यता तक का प्रवाह
```जब गंगा अपने वेग में तीनों लोकों को बहा ले जाती, तब एक ही शक्ति थी जो उसे अपने सिर पर रोक सके - महादेव ।
उनकी जटाएं केवल बाल नहीं, ब्रह्मांड की सबसे गूढ़ ऊर्जा हैं। गंगाजल जब शिव की जटाओं से निकलता है,
तो वो केवल जल नहीं रहता -
वो बन जाता है मोक्ष का प्रवाह ।
यही है शिव - जो बेकाबू को भी शांति सिखा दें।``` #🕉 शिव भजन #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
#🕉 शिव भजन #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🙏🏻हनुमान जी के भजन #🚩सालासर बालाजी 🙏
महाशिवपुराण - दिन 29🔱
Only one like ❤
`शिव और शेर की खाल का रहस्य`
```जब क्रोध, हिंसा और अहंकार अपने चरम पर पहुँचे...
तब शिव ने उन्हें जीत कर अपनी खाल बना ली।
शेर की खाल कोई वस्त्र नहीं...
वो प्रतीक है उस साधना का,
जिसने रौद्रता को भी शांति में बदल दिया।```
_शिव वही हैं_
_जो डर को पहनते हैं,_
_और संसार को सिखाते हैं_
_कैसे हर भय पर विजय पाई जाती है।_
_जो शिव को पहचाने, वो खुद को भुला दे_
_और वहीं से शिव शुरू होते हैं।_ #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🕉 शिव भजन
#🚩सालासर बालाजी 🙏 #🙏🏻हनुमान जी के भजन #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🪔सकट चौथ🌺
#🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #🚩सालासर बालाजी 🙏 #🙏🏻हनुमान जी के भजन #🪔सकट चौथ🌺



