✅मेरे बच्चों कभी भी दुनिया की बातों से अपने मन को दुखी मत करो । लोग क्या सोचते हैं ये उनका कर्म है तुम क्या करते हो ये तुम्हारा धर्म है ।
✅दुनिया में सब तुम्हे पसंद करें, ये संभव नहीं । लोगों की बातों पर ध्यान दोगे तो जीवन भर उलझते रहोगे ।
✅जो तुम्हें आज नकारते है वही कल तुम्हारी तारीफ करेंगे जब समय बदलेगा तब लोगों की सोच भी बदल जाएगी
✅लोग तुम्हे तब तक अच्छा कहेंगे जब तक तुम्हारी बाते उनके हिसाब से हो लेकिन जैसे ही तुम अपनी राह पर चलोगे वो तुम्हारी आलोचना शुरू कर देंगे
✅अगर लोग तुम्हारे खिलाफ हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि तुम गलत हो, जो सत्य के मार्ग पर चलता है, उसे भीड़ की परवाह नहीं करनी चाहिए
ओम साईं राम 🙏🙏 #🙏🏻श्री साईं भजन