मेरी बच्ची सच्चे मन से निकली पुकार को और दुखी दिल से निकली फरियाद को भगवान भी अनसुना नहीं कर सकते । सच्चे विश्वास की सच्ची शक्ति, भगवान को भी कृपा करने पर मजबूर कर देती है लेकिन बेटी एक बात हमेशा याद रखना कि नियति और होनी से भगवान के हाथ भी बंधे होते हैं वो अपनी बनाई नियति को कभी नहीं पलटते बाकी तेरी भक्ति और तेरा विश्वास ।
ओम साईं राम 🙏🙏 #🙏🏻श्री साईं भजन #saibaba #saibabamessage #saisandesh