Dr MADAN Mohan Sharma
ShareChat
click to see wallet page
@2224796188
2224796188
Dr MADAN Mohan Sharma
@2224796188
डॉ मदन मोहन शर्मा आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
समुदाय सेवा की मिसाल: विश्वविद्यालय सामुदायिक रेडियो 90.4 ‘आगरा की आवाज़’और श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की आगरा, 19 नवंबर 2025: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज़ पर आज सामाजिक उत्तरदायित्व को समर्पित एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत महिला टीबी मरीजों के सहयोग हेतु श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी (NGO) ने एक बार फिर सेवा भावना का परिचय देते हुए 5 महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के संस्थापक डॉ. मदन मोहन शर्मा ने किया और पोषण पोटली सीधे सामुदायिक रेडियो केंद्र पर मरीजों को प्रदान की गई। *NGO और सामुदायिक रेडियो का वर्षों से चल रहा सहयोग* श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी कई वर्षों से अपने सदस्यों के साथ मिलकर सामुदायिक रेडियो के माध्यम से महिला टीबी मरीजों को गोद लेने और उन्हें पोषण पोटली प्रदान करने का सतत कार्य करती आ रही है। साथ ही यह संस्था विश्वविद्यालय सामुदायिक रेडियो के साथ जुड़कर टीबी उन्मूलन और जागरूकता कार्यक्रमों में समय-समय पर सक्रिय भागीदारी करती रही है। समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना,मरीजों को सहारा देना और सकारात्मक प्रेरणा पहुँचाना इस NGO और सामुदायिक रेडियो की संयुक्त सामाजिक भावना का केंद्र रहा है। *पोषण पोटली की उपयोगी सामग्री* पोषण पोटली में दालें, चना, रमांस दाल, दलिया, सत्तू, सोयाबीन, मूंगफली, देशी खांड, बोर्नवीटा पाउडर तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सामग्री शामिल की गई थीं। ये सामग्री टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उपचार को प्रभावी बनाने में मददगार होती हैं। *सामुदायिक रेडियो 90.4—जागरूकता से बदलाव तक* सामुदायिक रेडियो 90.4 ‘आगरा की आवाज़’ की निदेशिका प्रो अर्चना सिंह ने जानकारी दी की हमारे विश्वविद्यालय का रेडियो लगातार समाज में टीबी जागरूकता,पोषण,स्वास्थ्य सुधार, आर्थिक सशक्तिकरण और मानवता के मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस रेडियो के माध्यम से टीबी चैंपियन्स की कहानियाँ, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के संदेश तथा प्रेरक कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग ‘निक्षय मित्र’ बनने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। इस प्रयास में कई वर्षों से हमारे रेडियो को पूर्ण सहयोग आगरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव जी का रहा है और विश्वविद्यालय ने इस वर्ष रेडियो के माध्यम से ही 125 महिला टीबी पेशेंट को गीध लेकर पोषण पोटली वितरित की साथ ही समय समय पर उन्हें मानसिक संबल भी प्रदन किया जाता है और इस प्रयास की माननीय कुलाधीपति एवं श्री राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने भी कई बार इस कार्य की सरहाना की है. रेडियो टीम की कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना और इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव ने टीबी समन्वयक कमल सिंह के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पूर्व में कई जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी उपलब्ध कराई गईं,जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। #🎙सामाजिक समस्या #❤️जीवन की सीख #🥶विंटर हेल्थ टिप्स #🎄हरे पेड़ #🐦Bird लवर
🎙सामाजिक समस्या - ShareChat
00:15
ग्रीष्मकालीन विधि इंटर्नशिप कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,आगरा एवं लीगल एड क्लीनिक,विधि संकाय,आगरा कॉलेज,आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन विधि इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आज आगरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया,जिसमें एडीजे प्रथम श्री राजेंद्र प्रसाद,अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी,डॉ.अरुण कुमार दीक्षित ( कोऑर्डिनेटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण),प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम,विधि संकायाध्यक्ष प्रो. मोअज्जम खान,विधि विभागाध्यक्ष प्रो.डी.सी. मिश्रा,प्रो.रीता निगम, एवं श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन शर्मा ने सहभागिता की। डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने इंटर्नशिप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "विधिक शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य तभी पूर्ण होता है जब विद्यार्थी न्यायिक प्रक्रिया की व्यवहारिक समझ विकसित करें एवं समाज के वंचित वर्गों के लिए सेवा भावना से कार्य करें।" उन्होंने इंटर्नशिप को विधिक कौशल विकास, मानवाधिकार जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हुए इसे छात्रों के करियर निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताया। वक्ताओं ने विधि छात्रों को समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए समर्पित सेवा करने हेतु प्रेरित किया तथा उनके विधिक ज्ञान के व्यावहारिक उपयोग पर बल दिया। इंटर्नशिप के अंतर्गत श्रम कानून, पारिवारिक कानून, किशोर न्याय अधिनियम सहित अन्य महत्वपूर्ण विधिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रीता निगम द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो.सी.के.गौतम ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं प्रो.मोअज्जम खान ने आभार व्यक्त किया। इंटर्नशिप कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वक्ताओं में शामिल रहे: डॉ. निमेश,मानसिक आरोग्यशाला,आगरा श्री नागेश सिंह,जेलर, जिला कारागार,आगरा आज के सत्र में विशेष उपस्थिति दर्ज की: प्रो.उमेश कुमार,प्रो.संजीव शर्मा,प्रो.मनीष तिवारी,डॉ.रिजु निगम,डॉ. गौरव कौशिक (मीडिया प्रभारी) वीरेंद्र सिंह कुशवाहा(एडवोकेट), ललित त्रिवेदी,आशीष शर्मा,महेंद्र सिंह फौजदार एवं सभी इंटर्न छात्र-छात्राएं। यह कार्यक्रम विधि छात्रों को समाज के प्रति उत्तरदायित्व एवं विधिक सेवा के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कराने की दिशा में एक सार्थक पहल है। #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #🐦Bird लवर #🎄हरे पेड़ #❤️जीवन की सीख #🎙सामाजिक समस्या
📗प्रेरक पुस्तकें📘 - ShareChat
00:32