ज़िन्दगी में कभी-कभी वो एक खास इंसान तुम्हें इतने सवालों के साथ छोड़ जाता है कि तुम बस खुद को मजबूर पाते हो..
तो आज हमारी बात तो नहीं होती पर मुझे एसा लगता है कि एक रिश्ते से जब दो लोग अलग होते हैं ना तो दो अलग-अलग कहानियाँ बन जाते हैं..
वो दो कहानियाँ जो कभी कहीं मिलती ही तो नहीं.. पर अलग-अलग ढंग से आगे सुनाइ जाती हैं ।
मैं नहीं जानती उसने अपनी कहानी किस तरह से सुनाई है पर मेरी कहानी मैंने आज भी बहुत से इलज़ाम अपने हिस्से डाले हुए हैं ।
और पता है मुझे ऐसा लगता है वो कभी लौटकर नहीं आएगा और मैं भी कभी अपनी ज़िंदगी में उसे वो मौक़ा नहीं दे पाऊँगी पर एक सवाल ना हमेशा मेरे साथ रहता है कि
इतना आसान था क्या मुझे जाने देना.. होता अगर तुम्हारे मन में कुछ भी सच्चा.. तो एक दफ़ा तुमने मुझे रोका तो होता …🥀 #💔 I am Sorry #😍स्टेटस की दुनिया🌍 #❤️सैड व्हाट्सएप स्टेटस #🤟 सुपर स्टेटस #🌹प्यार के नगमे💖